जेईई एडवांस्‍ड रिजल्‍ट में महाराष्‍ट्र के कार्तिकेय टॉपर, यूपी के हिमांशु को दूसरा स्‍थान

डीएन ब्यूरो

जेईई एडवांस्‍ड का रिजल्‍ट आज घोषित हो गया है। महाराष्ट्र के बल्लारपुर के कार्तिकेय ने आई आई टी में दाखिले के लिए जे ई ई एडवांस परीक्षा में टॉप किया है जबकि शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर हैं। पढ़ें डाइनामइट न्‍यूज की विशेष खबर..

जेईई एडवांस्‍ड रिजल्‍ट टॉपर कार्तिकेय (फाइल फोटो)
जेईई एडवांस्‍ड रिजल्‍ट टॉपर कार्तिकेय (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी रुड़की की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का पर‍िणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। परिणाम में 100 पर्सेंटाइल के साथ अव्‍वल छात्र  गुप्त कार्तिकेय चंद्रेश पहले स्‍थान पर रहे हैं। इससे पहले वह मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया 18वें स्‍थान पर रहे थे। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के हिमांशु गौरव सिंह यूपी में अव्‍वल तो दिल्‍ली के शुभन ऑल इंडिया टॉपर

कार्तिकेय ने इसी साल 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की है। जिसमें उनके नंबर 93.7 हैं। 

वहीं इलाहाबाद के हिमांशु गौरव सिंह ने दूसरा और दिल्ली के अर्चित बुबना ने तीसरा स्थान प्रप्त किया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के प्रथम जायसवाल बने CBSE 10वीं के जिला टॉपर, बनना चाहते हैं वैज्ञानिक

मध्य प्रदेश के सतना के सुमित जैन ने दिव्यंगों की श्रेणी में टॉप किया है। जबकि दलितों में भुवनेश्वर के संबित बेहरा और आदिवासी उम्मीदवारों में जयपुर के पीयूष राज शीर्ष पर हैं।

इस परीक्षा में कुल 38705 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमे 5356 लड़कियां हैं। इस वर्ष 8758 दलित और 3094 आदिवासी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

किस जोन में कौन टॉपर

जोन के हिसाब से आईआईटी बॉम्‍बे में कार्तिकेय, आईआईटी दिल्‍ली में हिमांशु गौरव सिंह, आईआईटी गुवाहाटी में प्रदीपता पराग बोरा, आईआईटी कानपुर में ध्रुव अरोड़ा, आईआईटी खड़गपुर में अनिकेत, आईआईटी हैदराबाद में आकाश रेड्डी और आईआईटी रुड़की में जयेश सिंगला ने टॉप किया है।










संबंधित समाचार