

डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में भी लोगों का अच्छा खासा जोश देखने को मिला पोलिंग बूथ के बाहर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखी गई जिसमें लोग वोट डालने के लिए इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें मतदान केंद्र के ताजा हाल
जम्मूः डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में भी लोगों का अच्छा खासा जोश देखने को मिला पोलिंग बूथ के बाहर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखी गई जिसमें लोग वोट डालने के लिए इंतजार करते हुए नजर आए।
अभी तक के हुए 3 चरणों में जनता का अच्छा जोश देखने को मिला है और उम्मीद यही है कि यहां के लोगों ने अब बुलेट को नकार कर बैलेट का चुनाव कर लिया है। चौथे चरण के लिए कुल 7,17,322 मतदाता अपना मत देने के लिए पहुंचे हैं। ये चुनाव कश्मीर की 17 और जम्मू की 17 सीटों पर हो रहे हैं।
इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश में कुल 1,910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 781 जम्मू संभाग में और 1,129 कश्मीर संभाग में हैं।