जम्मू-कश्मीर: तीन भाजपा नेताओं की हत्या करने वाले आतंकी सैफुल्ला को सेना ने किया ढेर, एक जिंदा दबोचा गया
जम्मू-कश्मीर में चंद रोज पहले हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर को सेना ने मार गिराया है। पढिये, डाइनामाइठ न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: चंद रोज पहले जम्मू-कश्मीर में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को सेना ने 72 घंटे बाद मार गिराया है। हत्या में शामिल सैफुल्ला के एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है। अन्य कुछ आतंकियों की तलाश जारी है।
Dr Saifullah who was number one commander of Hizbul Mujahideen has been killed in the encounter. It was a very successful operation: Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh https://t.co/a6ycuuyXdh pic.twitter.com/6BX3yCvHSE
यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में मुठभेड़ के दौरान दूसरा आतंकवादी भी ढ़ेर, सेना का जवान शहीद
— ANI (@ANI) November 1, 2020
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे सैफुल्ला का ही हाथ था। पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में श्रीनगर जिले के रंगरेत इलाके में हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया गया है, जबकि उसका एक साथी जीवित पकड़ लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सैफुल्ला को आतंकवादी संगठन हिजबुल ने इसी साल अपना चीफ बनाया था। हिजबुल ने सैफुल्ला को रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद चीफ कमांडर बनाया था। रंगरेत में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकियों को किया ढ़ेर, सर्च अभियान जारी