Jammu Kashmir DDC Election Result: डीडीसी चुनाव में घाटी में पहली बार खिला कमल, इन अहम सीटों पर जीती भाजपा

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। अभी तक प्राप्त नतीजों में श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को पहली बार जीत मिली है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2020, 4:38 PM IST
google-preferred

जम्मू: धारा 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। आठ चरणों में हुए चुनावों के लिये मतगणना जारी है। लेकिन अब तक प्राप्त नतीजे भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। कश्मीर घाटी में पहली बार कमल खिला है और बीजेपी की झोली में अब तक कई अहम सीटें आ चुकी है।

कश्मीर घाटी खासकर श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में डीडीसी चुनावों में अब तक भाजपा के ती प्रत्याशियों को जीत मिल चुकी है। इसके अलावा श्रीनगर क्षेत्र से अलग जम्मू रीजन में भाजपा कई सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के लिये ये चुनाव परिणाम बेहद गदगद करने वाले प्रतीत हो रहे हैं।

मंगलवार दोपहर तक के नतीजों के अनुसार, कश्मीर घाटी में भारतीय जनता पार्टी तीन सीटों पर जीत गई है। इनमें पुलवामा जिले में मुन्ना लतीफ, बांदीपोरा के तुलैल में एजाज खान, श्रीनगर के खांमोह में इंजीनियर ऐजाज ने जीत दर्ज की है। 

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनावों के लिये आज 280 सीटों के लिये मतगणना हो रही है। मतगणना केंद्रों के बाहर और आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बलों का तैनाती की गयी है और कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी है। आज की मतगणना के साथ ही इन चुनावों में उतरे कुल 2178 उम्मीदवारों की किस्मत खुलने वाली है। इस बार भारतीय जनता पार्टी और कश्मीर की स्थानीय पार्टियों के गुपकार गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।