J&K DDC Election Result: इकलौती BJP को सबसे ज्यादा सीटें, लेकिन गुपकार गठबंधन का दबदबा बरकरार, देखें चुनाव नतीजे

अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए डीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये चुनाव परिणामों को बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2020, 11:09 AM IST
google-preferred

जम्मू: अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। आठ चरणों में संपन्न हुए चुनावों के लिये कल मंगलवार को मतगणना की गयी। अब डीडीसी चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। डीडीसी की 280 सीटों पर हुए चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोगों ने भारी उत्साह दिखाया और कड़ाके की ठंड के बावजूद भी खूब मतदान किया।

डीडीसी के सामने आये अब तक के चुनाव नतीजों पर यदि नजर डाली जाए तो इकलौती पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यहां अकेले सबसे ज्यादा 74 सीटें मिली। जम्मू क्षेत्र में भाजपा अपना दबदबा बनाने में सफल रही। हालांकि गुपकार गठबंधन इन चुनावों में अपना दबदबा बनाने में सफल रही। कई दलों के साथ मिलकर बने गुपकार गठबंधन को कुल मिलाकर 112 सीटें मिल पाई हैं।  

जम्मू कश्मीर चुनाव आयोग द्वारा आज सुबह जारी चुनाव नतीजों के मुताबिक पार्टी के हिसाब से भाजपा के बाद नेशनल कांफ्रेंस को सबसे ज्यादा 67 सीटें मिली यानि नेशनल कांफ्रेंस दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे, जिन्होंने कुल 46 सीटें जीती। पीडीपी चौथे नंबर पर रही। 

इन चुनावों से भाजपा के लिए यह भी अच्छी खबर है कि उसने कश्मीर घाटी में भी अपना खाता खोल लिया है। अंतिम नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं।