Jammu & Kashmir: गोली लगने से सेना के जवान की मौत, रियासी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के एक जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। रियासी जिले में बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रियासी में  सैन्य सम्मान के साथअंतिम संस्कार किया
रियासी में सैन्य सम्मान के साथअंतिम संस्कार किया


पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के एक जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। रियासी जिले में बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि रिधम शर्मा (22) नियमित ड्यूटी के दौरान बालाकोट क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में घायल अवस्था में मिले। उनको गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा केंद्र में उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल

शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस को सौंप दिया गया। शर्मा रियासी जिले के सेरवाड गांव के निवासी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जैसे ही जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया, गांव के सैकड़ों लोग घर के पास जमा हो गये और उनके नाम के नारे लगाने लगे। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर : गलती से सर्विस राइफल चलने से सेना के जवान की मौत










संबंधित समाचार