Jammu and Kashmir: पुलवामा-शोपियां में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के सहयोगी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2023, 7:52 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के सहयोगी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के नागिशेरन में एक नाका पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने मोहम्मद असगर डार नामक एक व्यक्ति को रोका, तो उसने संदिग्ध रूप से बचने की कोशिश की। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पर असगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि असगर के कब्जे से एक पिस्तौल,एक मैगजीन और अन्य गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि असगर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी के रूप में काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। असगर की गिरफ्तारी उस दिन हुई जिस दिन राजौरी जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर रैंक का अधिकारी घायल हो गया था।

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगियों को बृहस्पतिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान त्राल निवासी बशीर अहमद और गुलजार अहमद के रूप में हुई।

इन दोनों द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर एक एके-56 राइफल, दो एके मैगजीन, तीन पिस्तौल और अन्य हथियारों और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

 

Published : 

No related posts found.