Site icon Hindi Dynamite News

Jammu: जम्मू में शहला राशिद के खिलाफ प्रदर्शन, उठी NIA जांच की मांग, पिता ने लगाए थे देशद्रोही के आरोप

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा शहला राशिद के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट पार्टी ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu: जम्मू में शहला राशिद के खिलाफ प्रदर्शन, उठी NIA जांच की मांग, पिता ने लगाए थे देशद्रोही के आरोप

जम्मूः जेएनयू की पूर्व छात्रा शहला राशिद के पिता द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद अब शहला के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। जम्मू में डोगरा फ्रंट ने शहला राशिद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके खिलाफ एनआईए जांच करवाने की मांग की है।

आज जम्मू में डोगरा फ्रंट के प्रधान अशोक गुप्ता की ओर से शहला रशीद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। डोगरा फ्रंट ने शहला रशीद के खिलाफ नारेबाजी करते शहला रशीद के खिलाफ गहन जांच की मांग की है। डोगरा फ्रंट ने ने कहा कि उनके पास जो भी संपत्ति या पैसा है उसका सूत्र भी पता करना चाहिए। डोगरा फ्रंट के लोगों ने शहला के खिलाफ नारेबाजी की और उसकी तस्वीर को आग के हवाले करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

बता दें कि सोमवार को ही शहला रशीद के पिता ने एक प्रेस वार्ता में यह इल्जाम लगाया था कि उनकी बेटी गैर कानूनी काम करने वाले देशद्रोही लोगों के संपर्क में हैं। शहला के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी देश की अखंडता और संप्रभुता को नष्ट करने वाली गतिविधियों में शामिल है।

इसके बाद से ही जम्मू की जनता ने खासकर सामाजिक और सियासी संगठनों ने इस को काफी संजीदगी के साथ लिया है और यह मांग उठाई है शहला रशीद का किरदार काफी संदेहास्पद रहा है इसी के चलते एक व्यापक जांच शहला रशीद के खिलाफ होनी चाहिए। उन्हें जल्द गिरफ्तार भी कर लेना चाहिए।

Exit mobile version