Jammu and Kashmir : पुलिस ने किश्तवाड़ में हिमपात में फंसे पंजाब के दो लोगों की बचाई जान
हिमपात के कारण जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथन टॉप इलाके में फंसे पंजाब के दो पर्यटकों को शुक्रवार को सुरक्षित बचा लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: हिमपात के कारण जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंथन टॉप इलाके में फंसे पंजाब के दो पर्यटकों को शुक्रवार को सुरक्षित बचा लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि अनंतनाग से किश्तवाड़ की ओर जा रहे पंजाब के दो लोग सिंथन टॉप पर फंसे हुए हैं। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल के निर्देश पर एक अभियान शुरू किया गया और फंसे हुए दोनों पर्यटकों पीयूष विज और मोहम्मद शरीफ को बचाया गया।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिमपात में फंसे 34 पर्यटकों को बचाया
उन्होंने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं तथा तुरंत बचाव अभियान चलाने के लिए किश्तवाड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दूरदराज या ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा करते समय सावधानी बरतने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Crime News: विवाद के बाद नदी में कूदा शख्स, पांच लोग इस आरोप में गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला