ITI Online Exams: इस दिन से शुरू हो रहे हैं आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षाएं, लेकिन पहले जान लें ये जरूरी नियम

डीएन ब्यूरो

आईटीआई में परीक्षाओं की डेट आ गई है। इस परीक्षा के लिए सरकार ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जानें यहां एग्जाम की डेट से लेकर नए नियमों के बारे में

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः आईटीआई में चार जनवरी से एग्जम होंगी। इसमें इस दौरान एक वर्षीय और दो वर्षीय पाठ्यक्रम की फाइनल परीक्षाएं होंगी। एनएच-चार स्थित आईटीआई में इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। कोरोना के कारण पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। परीक्षा कक्ष में कंप्यूटर एक-दूसरे से सात फुट की दूरी पर लगाए जा रहे हैं। सभी छात्र मास्क उपयोग करेंगे। परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर और स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया है।

ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। छात्र या कर्मचारी मोबाइल के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी छात्र परीक्षा संबंधी सामग्री अपने साथ लेकर आएंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा।










संबंधित समाचार