जमीन का दाखिल-खारिज करना बहुत आसान, बस घर बैठे करना होगा ये काम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में किसी संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद उसका दाखिल-खारिज स्वत: हो इसके लिए बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 4:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में किसी संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद उसका दाखिल-खारिज स्वत: हो इसके लिए बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया है।

खट्टर ने कहा कि इस पोर्टल के शुरु होने से किसी भी संपत्ति या जमीन का ‘इंतेकाल’ (दाखिल-खारिज) रजिस्ट्री के तुरंत बाद हो जाएगा।

खट्टर ने कहा, साथ ही दाखिल-खारिज की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी जिसे कोई भी देख सकेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पोर्टल शुरु करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘दाखिल खारिज पर आपत्ति करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा।’’

Published : 
  • 7 July 2023, 4:01 PM IST