आईटी फर्म कॉफोर्ज को इन क्षेत्रों में अधिग्रहण की तलाश, जानिये क्या बोले सीईओ
आईटी कंपनी कॉफोर्ज को डेटा, क्लाउड, स्वास्थ्य देखभाल और 'लो-कोड नो-कोड' क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में अधिग्रहण की काफी अधिक तलाश है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आईटी कंपनी कॉफोर्ज को डेटा, क्लाउड, स्वास्थ्य देखभाल और 'लो-कोड नो-कोड' क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में अधिग्रहण की काफी अधिक तलाश है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुधीर सिंह ने यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
उन्होंने कहा कि कंपनी की ''अभी कुछ बातचीत चल रही है'' और वित्तीय तथा सांस्कृतिक पहलुओं के आधार पर कोई फैसला किया जाएगा।
सिंह ने कहा, ''हम काफी तेज से डेटा, क्लाउड, सेल्सफोर्स या स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में संपत्तियों की तलाश कर रहे हैं... हम 'लो-कोड, नो-कोड' क्षेत्र में भी अधिग्रहण की तलाश कर रहे हैं। ये चार या पांच क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं।''
यह भी पढ़ें |
Yatharth Hospital and Trauma Care Services: यथार्थ हॉस्पिटल ने एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 16 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण
उन्होंने कहा कि कंपनी खरीदारी को लेकर 'बेहद उत्सुक' है, लेकिन इसमें जल्दबाजी नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कॉफोर्ज किसी संपत्ति के लिए अधिक भुगतान करने के बजाय प्रतीक्षा करना पसंद करेगी।