इजरायल चाहता है भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया पूरक,जानिये खास बातें

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिली है जो वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक इजराइल यात्रा के बाद से गुणात्मक रूप से आगे बढ़ रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2023, 3:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की भारत यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिली है जो वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक इजराइल यात्रा के बाद से गुणात्मक रूप से आगे बढ़ रही है।

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन अपनी भारत यात्रा को बीच में ही छोड़कर मंगलवार की रात स्वदेश लौट गए। इजराइल में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की सूचना मिलने के बाद कोहेन ने अपनी भारत यात्रा की अवधि में कटौती करने का फैसला किया था।

भारत की एक दिवसीय यात्रा के दौरान कोहेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से विविधि विषयों पर चर्चा की।

गौरतलब है कि भारत और इजराइल के बीच संबंधों में पिछले कुछ वर्षो में काफी मजबूती आई है जिसमें खासतौर पर रक्षा, कृषि, जल प्रबंधन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत का द्विपक्षीय कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 में 7.86 अरब डालर था जो वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 10.12 अरब डालर हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर और कोहेन ने सम्पर्क, आवाजाही, अकादमिक एवं वैज्ञानिक शोध, कृषि, जल और कारोबार सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने अपने सहयोग का विविधिकरण करने पर सहमति व्यक्त की । साथ ही उच्च प्रौद्योगिकी, डिजिटल एवं नवाचार क्षेत्र, सम्पर्क, पर्यटन आवागमन, वित्त और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग तथा सूडान, पश्चिम एशिया की स्थिति और रूस-यूक्रेन संघर्ष के बारे में चर्चा करने के साथ आई2यू2 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग में प्रगति की समीक्षा की।

आई2यू2 चार देशों का समूह है जिसमें आई2 का आशय भारत और इजराइल तथा यू2 का आशय अमेरिका और यूएई से है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने भारत से निर्माण एवं सेवा कर्मियों को इजराइल में विशिष्ठ श्रमिक बाजार क्षेत्र में अस्थायी रोजगार की सुविधा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आईआईटी रूड़की और आईआईटी मद्रास में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये और साथ ही नयी दिल्ली में पूसा स्थित आईसीएआर में कृषि क्षेत्र में उन्नत नवोन्मेष केंद्र स्थापित करने के लिए भी एक अन्य आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए।

कोहेन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।

Published : 

No related posts found.