

आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी, रसोई गैस की बढ़ती कीमत, महंगाई, अग्निपथ योजना समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का आक्रोश जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र लगातार बाधित होता जा रहा है। सरकार जहां कई विधेयकों को पास कराने की बात कर रही है, वहीं विपक्षी दल केंद्र पर सदन में चर्चा से भागने के आरोप लगा रहे हैं। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से सदन में चर्चा और महंगाई रोकने की मांग को लेकर विपक्षी दलों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
रसोई गैस की बढ़ती कीमत, महंगाई, अग्निपथ योजना और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों ने शुक्रवार सुबह भी संसद परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने इस दौरान जनता से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर सरकार से सदन में चर्चा की मांग की। बता दें कि विपक्ष के विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के कारण, सत्र के पहले 4 दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बिना किसी बहस और चर्चा के ही स्थगित करनी पड़ी। संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है।
18 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के पहले 4 दिन संसद के दोनों सदनों में कुछ खास कामकाज नहीं हो सका। यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।
No related posts found.