इराक: कोविड अस्पताल में भीषण आग, कोरोना मरीजों समेत 82 लोगों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

इराक के एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लगने गई। इस हादसे में कोरोना मरीजों समेत अब तक 82 लोगों की जलकर मौत होने की खबर है। पढिये पूरी रिपोर्ट

ऑक्सिजन सिंलेंडर में विस्फोट से अस्पताल में लगी आग
ऑक्सिजन सिंलेंडर में विस्फोट से अस्पताल में लगी आग


बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां एक कोविड अस्पताल में शनिवार की रात आग लग जाने से अब तक कम से कम 82 लोगों की जलकर मौत होने की खबरें। मृतकों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों लोग भी शामिल है। हादसे में अभी भी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना के जांच के आदेश के दिये गये हैं। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अस्पताल में आग लगने की घटना यह आक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो जाने बाद सामने आयी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-खदीमी ने राजधानी बगदाद में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिये है। जांच पूरी होने तक अस्पताल प्रमुख को हिरासत में रखे जाने के आदेश दिये हैं।










संबंधित समाचार