ईरान की संसद ‘मजलिस’ पर हमला, हमलावरों ने लोगों को बनाया बंधक

डीएन संवाददाता

ईरान की संसद में बुधवार को हमला हुआ। हमलावरों ने संसद में घुसकर फायरिंग कर लोगों को बंधक बनाया।

ईरान संसद
ईरान संसद


तेहरान: आतंकवादी की लगातार मार झेल रहे ईरान पर एक बार फिर बड़े हमले की खबर सामने आई है। हमलावरों ने इस बार ईरान की संसद ‘मजलिस’ को अपना निशाना बनाया। ईरान की संसद में फायरिंग कर हमलावरों ने लोगों को बंधक भी बना लिया है। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस हमले के अलावा ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिणी हिस्से में भी गोली चली।

यह भी पढ़ें: फिलीपींस: कैसीनो में हुई गोलीबारी में 34 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

ईरान के संसद में तीन हमलावरों ने घुसपैठ की। तीनों के पास बंदूकें थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने सबसे पहले पत्रकारों के जोन में फायरिंग शुरू की। इस दौरान सांसदों को संसद हॉल में लॉक कर दिया गया था। तीन हमलावरों में से दो के पास AK-47 रायफल और तीसरे शख्स के पास हैंडगन था।










संबंधित समाचार