मणिपुर हिंसा के बीच आईपीएस अधिकारी राजीव सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजीव सिंह को बृहस्पतिवार को मणिपुर का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंफाल: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजीव सिंह को बृहस्पतिवार को मणिपुर का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक आदेश के अनुसार, त्रिपुरा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
इंफाल में ग्रेनेड विस्फोट से लोगों में दहशत
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार, ‘‘ अधोहस्ताक्षरी को उपरोक्त विषय का उल्लेख करने और वर्तमान में सीआरपीएफ के आईजी के तौर पर सेवांए दे रहे आईपीएस राजीव सिंह (टीआर: 93) को त्रिपुरा कैडर से अंतर-कैडर के तौर पर तीन साल के लिए प्रतिनियुक्त करने की कैबिनेट की नियुक्ति समिति के अनुमोदन को सूचित करने का निर्देश दिया जाता है, सार्वजनिक हित में एक विशेष मामले के तौर पर नीति में छूट दी गई है।’’
राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें |
Manipur: मणिपुर सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
अधिकारियों के अनुसार, मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।