UP Police: दो साल से फरार 1 लाख के इनामी IPS मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

लगभग दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने आखिककार शनिवार को लखनऊ कोर्ट में समर्पण कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो साल से फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने किया सरेंडर
दो साल से फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने किया सरेंडर


लखनऊ: लगभग दो साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने शनिवार को आखिककार लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस को छकाने वाले आईपीएस ने लखनऊ की अपर जिला सत्र न्यायाधीश/भष्टाचार निवारण अधिनियम लोकेश वरुण की अदालत में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद अदालत ने पाटीदार को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में ‘रूपए दो रेलवे में नौकरी पाओं’ गिरोह का पर्दाफाश, जालसाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

यह भी पढ़ें | यूपी में 13 IPS अफसरों के तबादले

महोबा के एसपी रहे पाटीदार के अधिवक्ता ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रणधीर सिंह ने अदालत में तर्क दिया कि पाटीदार को झूठे मामले में फंसाया गया है। कोर्ट ने पाटीदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश सुनाया।

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश ने खोली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की पोल, सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील, कई गाड़ियां गिरीं

यह भी पढ़ें | यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, आनंद कुलकर्णी वाराणसी के एसपी

2014 बैच के आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार की बर्खास्तगी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को सिफारिश की थी। उनके महोबा एसपी रहने के दौरान खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने वसूली के आरोपी लगाए थे। जिसके बाद उन्हें वसूली के लिए प्रताड़ित किए जाने के आरोप के चलते सस्पेंड भी किया गया था। 
इंद्रकांत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में पाटीदार के खिलाफ एफआईआई दर्ज करवाई थी।










संबंधित समाचार