Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2025 MI Vs KKR: मुंबई को घर में हराना कोलकाता के लिए होगा मुश्किल, मैच से पहले जानिए मैच के बारे में सबकुछ

IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानिए इसके बारे में सबकुछ
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2025 MI Vs KKR: मुंबई को घर में हराना कोलकाता के लिए होगा मुश्किल, मैच से पहले जानिए मैच के बारे में सबकुछ

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां मुंबई इंडियंस घरेलू दर्शकों के सामने जीत की तलाश में उतरेगी।

मुंबई इंडियंस के लिए जीत जरूरी

आईपीएल में खराब शुरुआत करना मुंबई इंडियंस के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार टीम पहले ही लगातार दो मैच हार चुकी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम को टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति

तो वहीं KKR ने इस सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, जब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। अब KKR की नजरें अपनी जीत की लय को बनाए रखने पर होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि केकेआर को सिर्फ 11 मैचों में सफलता मिली है। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 9 बार मुंबई ने बाजी मारी है, जबकि केकेआर को केवल 2 जीत मिली हैं।

पिछली भिड़ंत में केकेआर की जीत

दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत 11 मई 2024 को हुई थी, जिसमें केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी थी, जिससे केकेआर को जीत मिली थी।

मुंबई इंडियंस के लिए क्या होंगी चुनौतियां?

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजों की निरंतरता है। ओपनर रोहित शर्मा अब तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन भी भारतीय पिचों पर संघर्ष कर रहे हैं। इससे तिलक वर्मा और मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव बन रहा है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे।

केकेआर के लिए मजबूत टीम संयोजन जरूरी

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर के पास संतुलित टीम है, लेकिन ओपनिंग जोड़ी को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं। क्विंटन डी कॉक के जोड़ीदार सुनील नरेन की फिटनेस चिंता का विषय है। वहीं, मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बतौर ओपनर ज्यादा प्रभाव नहीं डाला था।

संभावित प्लेइंग XI:

संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू हो सकते हैं।  

वहीं  कोलकाता नाइट राइडर्स  की संभावित प्लेइंग XI में क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं।  

1 अप्रैल के मैच की बात करें तो परसो लखनऊ सुपर किंग्स और पंजाब नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बारे में जानने के लिए आपसे कल मुलाकात करेंगे। अभी के लिए इतना ही।   

Exit mobile version