नकली कैंसर-रोधी इंजेक्शन बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने नकली कैंसर-रोधी इंजेक्शन बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 12:22 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने नकली कैंसर-रोधी इंजेक्शन बेचने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज ने एक बयान में कहा कि इस मामले में अब तक एक विदेशी नागरिक समेत चार आरोपियों को एक मादक पदार्थ नियंत्रण अधिकारी ने गिरफ्तार किया है।

मंत्री के अनुसार, 11 अप्रैल, 2023 को नकली इंजेक्शन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा एक सतर्कता जारी की गई थी, इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरण किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा सतर्क किए जाने के बाद हरियाणा एफडीए ने 21 अप्रैल को एक जाल बिछाया और संदीप भुई नाम के एक व्यक्ति को गुरुग्राम में “ग्राहकों को धोखा देने के लिए 2.50 लाख रुपये के समान बैच नंबर और निर्माता लेबल के साथ नकली इंजेक्शन बेचने” के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Published : 
  • 11 May 2023, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.