COVID-19 in US: अमेरिका में कोरोना के मामलों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात..
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में उल्लेखनीय रूप से कमी आ रही है।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में उल्लेखनीय रूप से कमी आ रही है।श्री ट्रंप ने टि्वटर पर कहा, “अमेरिका में कुछ अपवादों के साथ कोरोना वायरस मामलों में उल्लेखनीय रूप से कमी आ रही है।”
The number of Coronavirus cases is strongly trending downward throughout the United States, with few exceptions. Very good news, indeed!
यह भी पढ़ें | कोविड-19 : आने वाले दो सप्ताह ‘बहुत दर्दनाक’-ट्रंप
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 17, 2020
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हालिया आंकड़े के अनुसार अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1,486,423 मामले सामने आये हैं। इस वायरस से अभी तक 89,550 लोगों की मौत हुई है और 268,000 से अधिक मरीज पूरी तरह ठीक हुये हैं।
अप्रैल के अंत से अमेरिका में प्रतिदिन कोविड-19 के करीब 36,000 नये मामले सामने आ रहे थे जबकि मई की शुरुआत से प्रतिदिन यह संख्या 18,000 से 27,000 के बीच हैं।प्रियंका, उप्रेतीस्पूतनिक
यह भी पढ़ें |
निर्धारित समय पर ही होंगे आम चुनाव: ट्रंप