Site icon Hindi Dynamite News

ऊंचाहार में बदमाशों का तांडव! दिनदहाड़े छात्र पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

रायबरेली में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां फिर एक बार बदमाशों का तांडव देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऊंचाहार में बदमाशों का तांडव! दिनदहाड़े छात्र पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

रायबरेलीउत्तर प्रदेश के रायबरेली में फिर एक बार बदमाशों का कहर देखने को मिला। यहां पर अचानक बदमाशों ने छात्र के ऊपर हमला कर दिया। पूरा मामला ऊंचाहार क्षेत्र का है।  शुक्रवार की सुबह एसजेएस कॉलेज के इंटरमीडिएट के 17 साल स्कूल जा रहा था। तभी छात्र सोमिल तिवारी पर नजनपुर अंडरपास के पास बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  सोमिल अपने घर पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छात्र का सिर फट गया। वह भागकर नजनपुर गांव की बस्ती में पहुंचा, जिससे उसकी जान बच गई।

परिजन घायल छात्र को सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह हमला पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। गुरुवार को भी इसी गांव में एक किशोर के साथ मारपीट की घटना हुई थी।

कोतवाल संजय कुमार ने दी जानकारी 

पुलिस ने पहली घटना में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण दूसरी घटना हुई। कोतवाल संजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष कोतवाली नहीं आया है।

Exit mobile version