Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 1014 वाहनों का चालान, 37 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त

गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान के तहत 1014 वाहनों का चालान किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 1014 वाहनों का चालान, 37 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर  के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए  आज बुधवार को देर  शाम व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच की गई, जिसमें 3 वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर उनका चालान किया गया। इसके साथ ही यातायात के सुगम संचालन के लिए गोलघर से कचहरी चौराहे तक फुट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े 18 वाहनों को टो करके यार्ड में ले जाया गया। कुल 84 चारपहिया और 198 दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।पुलिस ने उन वाहन स्वामियों और चालकों पर भी नजर रखी, जिन्होंने दो से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया और चालान का भुगतान नहीं किया।

ऐसे 37 वाहनों को चिह्नित कर सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गोरखपुर को रिपोर्ट भेजी गई, जिसके आधार पर इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया। जल्द ही इन वाहनों को विधिवत जमा करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1014 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया गया। यातायात पुलिस का यह अभियान शहर में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version