Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railways: नए साल पर बिहार और यूपी के इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेनों से जुड़ी जानकारी

नए साल में भारतीय रेलवे की तरफ से बिहार और यूपी के यात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। नए साल से इन रूट्स पर नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railways: नए साल पर बिहार और यूपी के इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेनों से जुड़ी जानकारी

नई दिल्लीः नए साल में बिहार और यूपी के यात्रियों को एक खास सुविधा मिलने वाली है। नए साल से बिहार और यूपी के कुछ खास रुट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं।

ये ट्रेनें छपरा से नौतनवां और वाराणसी को जाएंगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। छपरा-नौतनवा-छपरा ट्रेन रविवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। यहां देखें इन ट्रेनों के समय और रूट्स।

छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा 
स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन छपरा से 03.35 बजे खुलेगी और सुरेमनपुर से 04.03 बजे, चिलकहर से 05.17 बजे, रसड़ा से 05.34 बजे, रतनपुरा से 05.52 बजे, इन्दारा से 06.11 बजे, मऊ से 06.30 बजे, दुल्लहपुर से 06.54 बजे, जखनिया से 07.15 बजे, सादात से 07.39 बजे और औड़िहार से 08.03 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.00 बजे पहुंचेगी।

वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी
वाराणसी सिटी से 18.25 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 18.55 बजे, सादात से 19.18 बजे, जखनिया से 19.35 बजे, दुल्लहपुर से 19.48 बजे, मऊ से 20.20 बजे, इन्दारा से 20.31 बजे, रतनपुरा से 20.50 बजे, रसड़ा से 21.07 बजे, चिलकहर से 21.23 बजे और सुरेमनपुर से 23.00 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी।

छपरा-नौतनवां स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन छपरा से 06.00 बजे प्रस्थान कर एकमा से 06.24 बजे, दुरौंधा से 06.40 बजे, सीवान से 07.03 बजे, मैरवा से 07.20 बजे, बनकटा से 07.30 बजे, भाटपार रानी से 07.40 बजे, भटनी से 08.03 बजे, नूनखार से 08.15 बजे, देवरिया सदर से 08.30 बजे, गोरखपुर से 10.05 बजे, पीपीगंज से 10.41 बजे, आनंदनगर से 11.15 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 11.53 बजे छूटकर नौतनवा 12.25 बजे पहुंचेगी।

Exit mobile version