Indian Mountaineer: अनुराग मालू को मिली एम्स से छुट्टी, 6000 फीट से गिरने के बाद शरीर में हो गया था इंफेक्शन

पर्वतारोही अनुराग मालू को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में छह महीने उपचार और अनेक सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 12:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पर्वतारोही अनुराग मालू को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में छह महीने उपचार और अनेक सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह अप्रैल में नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा में गहरे गड्ढे में गिरने के बाद चमत्कारिक तरीके से बचे थे।

राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले मालू (34) दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट अन्नपूर्णा पर स्थित शिविर-3 से उतरने के दौरान 17 अप्रैल को करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिर गये थे और लापता हो गये थे।

वह तीन दिन तक 70 मीटर गहरे गड्ढे में रहे और 20 अप्रैल की सुबह उन्हें वहां से निकाला जा सका। उन्हें सबसे पहले पास के एक चिकित्सा शिविर ले जाया गया और वहां पोखरा के मनिपाल अस्पताल लाया गया। बाद में मालू को काठमांडू के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मालू को 11 मई को हवाई मार्ग से एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया था।

No related posts found.