भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर की लंबी छलांग, एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ में जीता स्वर्ण पदक

भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2023, 3:36 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र की अपनी दूसरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर को हासिल करने से केवल 0.07 मीटर से चूक गए। श्रीशंकर ने पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

चीन के मा वेइडोंग ने 7.99 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक, जबकि उनके हमवतन हुआफेंग हुआंग ने 7.61 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता।

इस साल अगस्त में बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानक 8.25 मीटर है और श्रीशंकर का प्रयास इससे बेहतर था लेकिन हवा की गति अधिक होने के कारण इसे नहीं माना गया।

Published : 

No related posts found.