अरुणाचल के एथलीट्स पर ड्रैगन की चाल का भारत ने किया सख्त विरोध, खेल मंत्री का दौरा रद्द

भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए मान्यता न दिए जाने को लेकर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि नयी दिल्ली के पास अपने हितों की रक्षा के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने का अधिकार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 September 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए मान्यता न दिए जाने को लेकर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि नयी दिल्ली के पास अपने हितों की रक्षा के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने का अधिकार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को बताया कि चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के लिए भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।

चीन के कृत्य को ‘‘पूर्व नियोजित’’ तरीके से खिलाड़ियों को निशाना बनाने वाला करार देते हुए बागची ने कहा कि यह कदम एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि वे प्रतियोगियों के खिलाफ सदस्य देशों के ‘‘भेदभाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत के कुछ खिलाड़ियों को ‘‘जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से रोकने’’ के चीन के कदम के खिलाफ ‘‘कड़ा विरोध’’ दर्ज कराया गया है।

बागची ने कहा, ‘‘भारत सरकार को पता चला है कि चीनी प्राधिकारियों ने लक्षित और सोची-समझी योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मान्यता और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में प्रवेश न देकर उनके साथ भेदभाव किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दीर्घकालीन और सतत रुख के अनुसार, भारत निवास स्थान या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव को दृढ़ता से अस्वीकार करता है। अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।’’

बागची ने कहा कि भारत के पास ‘‘अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम’’ उठाने का अधिकार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चीन का कदम एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाने नियमों का उल्लंघन करता है जो सदस्य देशों के प्रतियोगियों के खिलाफ भेदभाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं।’’

बागची ने कहा, ‘‘चीन के कदम के खिलाफ विरोध स्वरूप भारत के सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामलों और खेल मंत्री ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।’’

Published : 
  • 22 September 2023, 4:54 PM IST

Related News

No related posts found.