IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच घमासान शुरू, एशिया कप में टीम इंडिया कर रही बल्लेबाजी, जानिये ताजा अपडेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 September 2023, 3:12 PM IST
google-preferred

पालेकल (श्रीलंका): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बैटिंग की शुरूआत की। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह आफरीदी ने की। 

चौथे ओवर की दूसरी गेंद के बाद बारिश के कारण मैच को रोका गया। तब भारत बिना कोई विकेट खोये 15 रन बना चुका था।

भारत ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। उसने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर टीम में रखे हैं।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Published : 
  • 2 September 2023, 3:12 PM IST

Related News

No related posts found.