जापान के प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत

डीएन ब्यूरो

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वह गाँधीनगर और अहमदाबाद में आयोजित होने वाली 12वीं इंडिया-जापान समिट में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे  (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे (फाइल फोटो)


नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। शिंज़ो गुजरात की राजधानी गाँधीनगर और अहमदाबाद में आयोजित होने वाली 12वीं इंडिया-जापान समिट में भी भाग लेंगे। इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ होंगे।

चौथी वार्षिक समिट

विदेश मंत्रालय के मुताबिक जापान के पीएम शिंज़ो अबे 13  और 14 सितम्बर को भारत में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिज़ो अबे के बीच यह चौथी वार्षिक समिट होगी। दोनों नेता इस दौरान दोनों देश आपसी पारस्परिक रिश्तों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 
प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल नवंबर में जापान गए थे। दोनों पक्षों ने यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने का फैसला किया था।










संबंधित समाचार