

एशियाई खेलों की जु जित्सु स्पर्धा में भारत के तीनों खिलाड़ी उमा महेश्वर रेड्डी, किरण कुमारी और अमरजीत सिंह हारकर बाहर हो गए । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हांगझोउ: एशियाई खेलों की जु जित्सु स्पर्धा में भारत के तीनों खिलाड़ी उमा महेश्वर रेड्डी, किरण कुमारी और अमरजीत सिंह हारकर बाहर हो गए ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उमा महेश्वर रेड्डी को थाईलैंड के सूकनाती सुंत्रा ने पुरूषों के 85 किलोवर्ग के अंतिम 32 में हराया । वहीं किरण कुमारी को मंगोलिया की बायारामा ने महिलाओं के 63 किलोवर्ग में अंतिम 16 में मात दी ।
अमरजीत को मंगोलिया के बायारखू ने पुरूषों के 85 किलो वर्ग में अंतिम 32 में हराया ।
No related posts found.