IND vs AUS: Nitish Kumar Reddy ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में मनाया पहली फिफ्टी का जश्न, वीडियो हुआ वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पहली फिफ्टी को अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2024, 1:50 PM IST
google-preferred

मेलबर्न: पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक के एक बाद रिकॉर्ड तोड़ रही पुष्पा फिल्म के फेमस डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं ...'  पर कई तरह के रील्स और वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है। 

अल्लू अर्जुन स्टाइल में किया सेलिब्रेट 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर अल्लू अर्जुन के इस फेमस डॉयलॉग की झलक देखने को मिली। जब भारत के युवा स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी फिफ्टी के बाद अल्लू अर्जुन स्टाइल में बैट से ये पुष्पा वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका ये अंदाज देख फैंस खुश हो गए। 

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश रेड्डी अपने बल्ले से 'पुष्पा' अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

नीतीश ने अपने शतक के साथ ये भी अल्लू की फिल्म में डायलॉग है 'फ्लावर नहीं, फायर है मैं' की बात को भी साबित कर दिया। जिन्होंने अपनी सुझबुझ भरी बैटिंग से सुंदर के साथ मिलकर भारत को एक बार फिर से फॉलोऑन से बचाया।

मैच के तीसरे दिन भारत ने ऋषभ पंत के बाद रवींद्र जडेजा के रूप में 221 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट खो दिया था, तब फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 54 रनों की जरुरत थी। 

नीतीश और वाशिंगटन की बेहतरीन साझेदारी 

ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए न सिर्फ टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत की इस गेम में काफी हद तक वापसी भी कराई। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। नितीश के शतक पर मेलबर्न में दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई। 

116 रन पीछे भारत 

तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने अब तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। ऐसे में टीम इंडिया अभी कंगारुओं से 116 रन पीछे है। 

स्टम्प्स के समय नितीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर और मोहम्मद सिराज 02 रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंद में 50 रनों की सधी हुई पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट झटके। नाथन लियोन को दो सफलता मिलीं।