

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
नीतीश रेड्डी ने दिखाया साहस
टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से 42 रनों की पारी निकली। उनके अलावा केएल राहुल 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
एडिलेड टेस्ट: भारत बनाम ऑस्ट्रलिया
भारतीय टीम पहली पारी में 180 रनों पर सिमटी,
स्टार्क ने गेंद से मचाया कहर, झटके 6 विकेट
नीतीश रेड्डी ने बनाए सर्वाधिक 42 रन
कोहली, रोहित और पंत ने बल्ले से किया निराश#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #StarkStorm #IndiaInCrisis #CricketNews… pic.twitter.com/96BIuCATHE— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 6, 2024
पर्थ टेस्ट के हीरो बैटर्स रहे फेल
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली बल्ले से फिर जलवा बिखेरने में फेल रहे। जहां यशस्वी मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली 7 रन बना सके।
रोहित का फ्लॉप शो जारी
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा आज नंबर 7 पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन रोहित फिर एक बार टेस्ट में फ्लॉप रहे और मजह 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रोहित के आउट हो जाने के बाद सभी की नजरें ऋषभ पंत पर टिकी थी, लेकिन पंत भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके और 21 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
ऑस्ट्रेलिया पेसर्स की शानदार बॉलिंग
मेजबान टीम की तरफ से स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और स्कॉट बौलेंड ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह भारतीय टीम के सभी 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों ने झटके।