Crime in UP: यूपी में दहेज दानवों की भेंट चढ़ी एक और युवती, कर डाली ख़ुदकुशी, जानिये भदोही का ये पूरा मामला

भदोही जिले के औराई थाना इलाके में सात महीने पहले ब्याही गई युवती ने रविवार को कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

भदोही: भदोही जिले के औराई थाना इलाके में सात महीने पहले ब्याही गई युवती ने रविवार को कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती ने अपने दुपट्टे का एक सिरा पंखे से बांधकर फंदा बनाया और कथित तौर पर उससे लटकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार इस मामले में चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर पति समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

औराई पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि खलवा मुहल्ला निवासी सुरेश जायसवाल की बेटी स्वाति जायसवाल (24) की शादी इसी क्षेत्र के दक्षिण मुहल्ला के प्रदीप जायसवाल (25) से पिछले साल 22 नवंबर को हुई थी।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पति से विवाद के बाद स्वाति दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर पंखे से लटक गईं।

ससुराल वालों ने युवती को फंदे से लटका देखा तो उन्होंने दुपट्टे को काटा और उसे अस्पताल ले गये, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

खमरिया चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया इस मामले में मृतका के पिता सुरेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुराल वालों द्वारा नकद रुपये की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहरीर पर पति प्रदीप, सास सीता देवी, ससुर संतोष, ननद नेहा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ससुर की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 25 June 2023, 6:12 PM IST

Related News

No related posts found.