IIT Mumbai: छात्र की आत्महत्या के मामले में नया मोड़, मृतक का सहपाठी गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी के एक सहपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 4:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी के एक सहपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी छात्र की पहचान अरमान खत्री के रूप में हुई है। सोलंकी और खत्री संस्थान में छात्रावास की एक ही मंजिल पर रहते थे और दोनों सहपाठी थे।

अधिकारी के मुताबिक एसआईटी द्वारा तीन मार्च को बरामद एक कथित ‘सुसाइड नोट’ में सोलंकी ने उल्लेख किया था कि ‘‘अरमान ने मुझे मार डाला है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एसआईटी को हाल में लिखावट विशेषज्ञ से एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार छात्रावास से बरामद कथित ‘सुसाइड नोट’ की लिखावट सोलंकी के लेखन के नमूनों से मेल खाती है। इससे पुष्टि हुई है कि ‘नोट’ सोलंकी के द्वारा लिखा गया था।

गौरतलब है कि अहमदाबाद निवासी दर्शन सोलंकी बी टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र थे। उन्होंने 12 फरवरी को संस्थान के छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

सोलंकी के परिवार ने दावा किया था कि अनुसूचित जाति (एससी) से होने के कारण उसे संस्थान में भेदभाव का सामना करना पड़ा था। परिजनों ने सोलंकी की मौत के मामले में साजिश की आशंका जताई थी। हालांकि, संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति-आधारित भेदभाव को खारिज कर दिया था।

Published : 

No related posts found.