तांत्रिक ने की महिला से छेड़छाड़

महिला के पेट में दर्द होने पर परिजन तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे तो तांत्रिक ने महिला के गुप्त अंगों के साथ छेड़छाड़ की और जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर चिमटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

Updated : 6 April 2017, 12:01 PM IST
google-preferred

पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में ग्रामीण क्षेत्र में महिला के पेट में दर्द होने पर परिजन तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे तो तांत्रिक ने महिला के गुप्त अंगों के साथ छेड़छाड़ की और जब महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर चिमटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पीड़ित लड़की के भाई ने जिला महिला थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार को देर रात उसकी बहन के पेट में दर्द होने पर उसे सुबह के करीब तीन बजे गांव कैराका निवासी एक तांत्रिक के पास ले गए।

यह भी पढ़ें: बहराइच: पहले की पत्नी की हत्या फिर नहर में गाड़ दिया

आरोप है कि तांत्रिक ने उसके परिजनों को कमरे के बाहर बैठा दिया और महिला को अकेली कमरे के अंदर ले गया। लड़की के चीखने की आवाज आने पर उन्होंने कमरे की अंदर से कुंदी खोलने के लिए कहा, लेकिन काफी देर तक तांत्रिक ने कुंदी नहीं खोली और जब कुंदी खोली तो उसकी बहन जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी और उसकी पीट पर चिमटों के जख्म बने हुए थे।

लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बहन को होश आया तो उसने बताया कि तांत्रिक ने उसके गुप्त अंगों को छेड़ा और जब उसने विरोध किया तो उसे तंत्र विद्या से जान से खत्म करने की धमकी दी। (भाषा)

 

 

Published : 
  • 6 April 2017, 12:01 PM IST

Related News

No related posts found.