Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा में शराब की एक पर एक बोतल फ्री, खरीदने को मची मारा-मारी

नोएडा में शराब की दुकान पर एक पर एक फ्री बोतल का ऑफर पर खरीदने के लिए ग्राहकों की मारा मारी देखने को मिल रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा में शराब की एक पर एक बोतल फ्री, खरीदने को मची मारा-मारी

नोएडा: एक पर एक शराब की बोतल फ्री होने की सेल लगने पर खरीदने वालों में उत्सुकता रही। पहले खरीदने को लेकर मारा-मारी मची रही। नोएडा सेक्टर 18 के एक शराब की दुकान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 31 मार्च से पहले स्टाक खत्म करने को लेकर ऑफर निकालने के कारण माहौला बना। उधर, आबकारी विभाग ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 19 सेकेंड के वीडियो में ठेके के बाहर लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है।

कई लोग बोतल तो कई लोग पेटी ले जाते दिखे

ठेके की खिड़की के बाहर लोग हाथों में पैसे लेकर शराब का बोतल का ऑर्डर देता दिखा तो कोई पूरी की पेटी खरीदने को लेकर जोर आजमाइश करता दिखा। कई लोग बोतल तो कई पेटी की पेटी ही सिर पर रखकर जाते दिखे।

31 मार्च तक खत्म करना होता है स्टॉक

जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 18 के ठेके पर शराब खरीदने वालों की भीड़़ का मामला संज्ञान में है। आबकारी निरीक्षक से जांच कराई जा रही है। विभाग की ओर से इस तरह के कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

उधर, ऑफर को लेकर आबकारी अधिकारी का कहना है कि चूंकि 31 मार्च तक सभी को स्टाक खत्म करना होता है। इसलिए ठेके वालों की ओर से ऑफर निकाल दिए जाते हैं। 31 मार्च के बाद बचे हुए माल को विभाग की ओर से जब्त कर लिया जाता है।

Exit mobile version