Site icon Hindi Dynamite News

कोल्हुई कस्बे में बहुरूपिया को देख चर्चाओं का बाजार गरम, लोग लगा रहे कई अटकलें

महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब व्यक्ति अलग ही वेशभूषा में दिखाई दिया। जिसने भी उसको देखा एकटक देखते ही रह गया।। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोल्हुई कस्बे में बहुरूपिया को देख चर्चाओं का बाजार गरम, लोग लगा रहे कई अटकलें

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब व्यक्ति अलग ही वेशभूषा में दिखाई दिया। जिसने भी उसको देखा एकटक देखते ही रह गया। कस्बे में इस व्यक्ति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

अलग ही वेशभूषा
कोल्हुई कस्बे में आज एक व्यक्ति लोगों के लिए कौतहुल का विषय बना रहा। लगभग 50 वर्षीय उम्र का एक व्यक्ति सिर पर पुलिस (Poolice) वाली टोपी, तन पर सेना की वर्दी, गले में रूद्राक्ष की माला, कमर में पुलिस वाली बेल्ट (Belt) पहने व्यक्ति साइकिल से डण्डा लेकर गली-गली (Gali) व दुकान-दुकान (Dukan) एक से दो रुपए मांगते दिखा।

इस वेशभूषा ने जिसने भी इस व्यक्ति को देखा एकटक देखता रह गया। लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं होती दिखी।

कुछ लोगों ने बताया ये व्यक्ति पुलिसकर्मियों को अपशब्द बक रहा था। कुछ लोगों ने इसे कोई पीड़ित बताया। फ़िलहाल लोगों के लिए मज़ाक और चर्चा का विषय बना रहा।

Exit mobile version