Site icon Hindi Dynamite News

Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद

परतावल में स्वर्ण व्यवसाई के घर चोरी मामले में पुलिस और चोरों के बीच शुक्रवार रात को मुठभेड़ हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद

महराजगंज: परतावल बाजार में तकरीबन 15 दिन पहले हुई भीषण चोरी मामले में आधी रात को चोरों और पुलिस के मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लगी है और चार चोर गिरफ्तार कर लिए गए है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परतावल बाजार ने 4/5  दिसम्बर की रात को हाजी ज्वेलर्स की दुकान में बड़ी चोरी हुई थी। जिसकी जांच में स्वाट और एसओजी समेत कई थानों की फोर्स लगी हुई थी।

बीती रात मुखबिर की सूचना पर पता चला कि श्यामदेउरवा थाने के चौपरिया नहर के रास्ता कही भागने के फिराक में है। तभी दोनों के बीच गोली चली जिसमें एक चोर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बाकी भागने में असमर्थ रहे। इस दौरान चार चोर पकड़े गए है। चोरी के 25 दिनों बाद मुठभेड़ में चोरी के 10 प्रतिशत ज्वेलर्स ही बरामद हो पाया।

शाहजहांपुर जनपद के है सभी मुठभेड़ में घायल चोर 

बीती रात जिन चोरों के साथ मुठभेड़ हुआ है वह शाहजहांपुर जनवाद के निगोही थान क्षेत्र के इशापुर गांव के निवासी है। जिनकी नाम बबलू पुत्र रोशन, डोरी पुत्र कुट्टू, काले और टुल्लू है। मुठभेड़ में चोरों के पास से चोरी के 2 किलो चांदी और 9 ग्राम सोनो ही बरामद हो पाया है।

 

Exit mobile version