Crime in UP: बलिया में बदमाशों ने घर में घुसकर की युवती की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत, जानिये पूरी वारदात

बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 August 2023, 2:59 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में गुड़िया यादव (24) को सोमवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना के समय युवती आंगन की सफाई कर रही थी। गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे परिजनों ने घटना के बाद तीन लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर भागते हुए देखा। युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि युवती के सिर में गोली मारी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता हरेंद्र यादव की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच के लिए तीन टीम गठित की गयी है।

Published : 
  • 28 August 2023, 2:59 PM IST

Related News

No related posts found.