Uttar Pradesh: बदायूं में बिजली के खंभे से खेत में उतरा करंट, बच्ची की मौत, धान रोपाई करते 11 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार शाम हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे में करंट उतरने से धान की रोपाई कर रहे 11 लोग झुलस गए। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2023, 2:11 PM IST
google-preferred

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार शाम हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे में करंट उतरने से धान की रोपाई कर रहे 11 लोग झुलस गए।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, करंट की चपेट में आए 11 लोगों में से 12 वर्षीय एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहसवान कोतवाली के निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के समय 11 लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करंट से झुलसे लोगों में नौ लड़कियां और दो पुरुष शामिल हैं।

Published : 

No related posts found.