IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला एक करोड़ रुपये का पैकेज

डीएन ब्यूरो

देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के 85 छात्रों ने ‘कैंपस प्लेसमेंट’ में एक-एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां हासिल की हैं। 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी बॉम्बे


मुंबई: देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के 85 छात्रों ने ‘कैंपस प्लेसमेंट’ में एक-एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां हासिल की हैं। 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई।

यह भी पढ़ें | IIT Mumbai: दलित छात्र की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, आईआईटी मुंबई के निदेशक के इस्तीफे की मांग

संस्थान ने बताया कि इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली शीर्ष कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड इनवायरॉन और गूगल शामिल है।

यह भी पढ़ें | IIT Bombay: आईआईटी बॉम्बे के छात्र सातवीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संस्थान ने कहा, 'जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में नौकरियों के कुल 63 प्रस्ताव मिले।’’










संबंधित समाचार