आईआईएस बेंगलोर एशियाई यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय संस्थान

बेंगलुरु में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) ‘टाइम्स हाई एजुकेशन (टीएचई) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बनकर उभरा है।

Updated : 22 June 2023, 9:42 PM IST
google-preferred

लंदन: बेंगलुरु में स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएस) 'टाइम्स हाई एजुकेशन (टीएचई) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023' में सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान बनकर उभरा है।

इस रैंकिंग में आईआईएस 48वें स्थान पर है। भारत का दूसरा सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय जेएसएस उच्च शिक्षा ए‍वं अनुसंधान अकादमी भी कर्नाटक से है। मैसूरु में स्थित यह संस्थान 68वें स्थान पर है।

इस सूची में चीन के सिंघुआ विश्वविद्यालय और पेकिंग विश्वविद्यालय शीर्ष पर रहे। सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा।

टाइम्स हायर एजुकेशन के वैश्विक मामलों के मुख्य अधिकारी फिल बैटी ने कहा, “टीएचई की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग एक बहुत ही विविध महाद्वीप में उच्च शिक्षा पर उज्ज्वल रोशनी डालती है और दिखाती है कि भारत के विश्वविद्यालय तेजी से अभिनव और गतिशील हो रहे हैं।”

 

Published : 
  • 22 June 2023, 9:42 PM IST

Related News

No related posts found.