इगोर स्टिमैक का दावा,मंगोलिया के खिलाफ हम और अधिक गोल कर सकते थे

  मुख्य कोच इगोर स्टिमक इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल में भारत के विजयी शुरुआत से संतुष्ट हैं लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों के द्वारा गोल के मौके गंवाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि वे मंगोलिया के खिलाफ और बड़ी जीत दर्ज कर सकते थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 June 2023, 3:53 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर:  मुख्य कोच इगोर स्टिमक इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल में भारत के विजयी शुरुआत से संतुष्ट हैं लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों के द्वारा गोल के मौके गंवाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि वे मंगोलिया के खिलाफ और बड़ी जीत दर्ज कर सकते थे। भारत ने मंगोलिया पर 2-0 की जीत के साथ शुक्रवार को अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारतीय टीम पहली बार मंगोलिया के खिलाफ खेल रही थी। सहल अब्दुल समद ने शुक्रवार को यहां दूसरे मिनट में भी भारतीय टीम का खाता खोला जबकि 14 वें मिनट में लल्लिंजुआला छांगटे के गोल से टीम ने अपनी बढ़त दोगुनी की।

भारत को इसके बाद भी मैच में कई बार गोल करने का मौका मिला लेकिन खिलाड़ी इसे भुनाने में विफल रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टिमक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। खिलाड़ियों ने मैदान पर गेंद को पास करने, मौके बनाने और गोल करने का लुत्फ उठाया।

स्टिमक ने कहा, ‘‘ मुझे हालांकि इस बात से थोड़ी निराशा है कि हम कई मौका मिलने के बावजूद अधिक गोल नहीं कर सके।’’

भारतीय टीम के लिए यह घरेलू मैदान पर लगातार छठी जीत है। टीम अपने अगले मुकाबले में जब वनुआतु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।

कोच ने कहा, ‘‘ इस महीने और भी कई मैच खेलने है। यह मजबूत टीम बनाने के लिए अच्छा टूर्नामेंट है। मुझे उम्मीद है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग लाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतनी गर्मी और उमस में खेलना आसान नहीं है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों को कोई शिकायत नहीं है। मुझे उन पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि वे चोटिल होने से बचे रहेंगे।’’

Published : 
  • 10 June 2023, 3:53 PM IST

Related News

No related posts found.