IGNOU January Admission 2022: शुरू हो गए जनवरी सेशन के एडमिशन, डायरेक्ट इस लिंक से करें अप्लाई

डीएन ब्यूरो

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि IGNOU में जनवरी 2022 सेशन के एडमिशन शुरू कर दिए है। अब सभी उम्मीदवार अपने कोर्स के लिए एडमिशन के आवेदन भर सकते है। अप्लाई करने के लिए पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने 2022 के जनवरी सेशन के एडमिशन शुरू कर दिए गए है। अब सभी उम्मीदवार अपने कोर्स के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर डायरेक्टर 31 जनवरी 2022 तक अप्लाइ कर सकते है।

IGNOU ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों जैसे MSCMACS, PGCMDM, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, PGDHIVM, DNA समेत कई कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है। बता दें कि SC/OBC के छात्रों के लिए फीस में छूट की सुविधाओं का लाभ केवल एक कोर्स के लिए ही है। अगर कोई उम्मीदवार फीस में छूट का दावा करके एक से ज्यादा आवेदन देता है तो उसके सभी आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।

बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिशन के समय अपने कोर्स के पहले सेमेस्टर की फीस के साथ 200 रूपए की नॉन-रीफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करनी पड़ेगी। जनवरी सेशन के एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियां IGNOU की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर ही उपलब्‍ध हैं।

जनवरी सेशन के एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण 1: IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर लॉग ऑन करें।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे एडमिशन पोर्टल जनवरी 2022 पर क्लिक करें।
चरण 3: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे नए रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण  4: सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट कर दें।
चरण  5: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर दें। 










संबंधित समाचार