नहीं सुधरे तो काट कर ड्रम में भर दूंगी…,’ पत्नी ने पति को दी मेरठ हत्याकांड की धमकी

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस का दिमागों पर कैसा असर पड़ा है इसकी एक बानगी मेरठ की ही एक कॉलोनी में देखने को मिली। यहां पर पत्नी ने मेरठ हत्याकांड की धमकी दे ड़ाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 12:38 PM IST

कंकरखेड़ा : मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड का असर अब रोजमर्रा की जिंदगी में भी दिखने लगा है। कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने भी ऐसा ही खौफनाक रूप ले लिया। पति का आरोप है कि झगड़े के दौरान पत्नी ने न सिर्फ उसके हाथ को दांतों से काटा, बल्कि ईंट से सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि रविवार रात वह शराब पीकर घर पहुंचा था। किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान पत्नी ने उसके हाथ पर काट लिया, जिससे गहरा घाव हो गया। सुबह जब वह सो रहा था, तो पत्नी ने उसे खींचकर उठा लिया और धमकी दी कि अगर वह नहीं उठा, तो ईंट से सिर पर वार कर देगी।

युवक ने उसकी बात अनसुनी कर दी और फिर से सोने की कोशिश की, तभी पत्नी ईंट लेकर आई और उसके सिर पर वार कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखून के निशान भी मिले हैं।

आरोप है कि हंगामे के दौरान पत्नी ने पति को धमकाते हुए कहा कि अगर तूने अपनी हरकतें बंद नहीं की तो मैं तुझे ब्रह्मपुरी हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। वहीं पत्नी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रही है। आपको बता दें कि मेरठ में 3 मार्च को हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Published : 
  • 25 March 2025, 12:38 PM IST