Site icon Hindi Dynamite News

Women Health Tips: PCOD से हैं परेशान तो ये डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, होगा फायदेमंद

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लड़कियों और महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रॉब्‍लम के चलते अपनी डाइट पर ध्‍यान देना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर आप भी पीसीओडी या पीसीओएस की प्रॉब्‍लम्‍स से जूझ रही हैं तो जानिए डाइट में क्या-क्या करने होगा शामिल। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Women Health Tips: PCOD से हैं परेशान तो ये डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, होगा फायदेमंद

नई दिल्लीः पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जिसे पीसीओएस और पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज और पीसीओडी महिलाओं और लड़कियों में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से पीरियड्स में प्रॉब्‍लम होने लगती है और प्रेग्‍नेंसी में मुश्किलें पैदा हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करें।

ब्रेकफास्ट में आप अंडे का सफेद हिस्‍सा, टोस्ट / स्‍प्राउट्स / बेसेंला / मुंग दाल का चिल्ला खा सकती हैं।

फाइल फोटो

लंच में रोटी, सब्जी और सलाद जरूर लें। कोशिश करें की लंच हेवी और हेल्थी हो। वहीं डाइट में दूध की बनी चीजों से दूर ही रहें। इससे हार्मोनल लेवल में काफी दिक्कत होती हैं।

वहीं शाम के स्नैक्स में चाय / ग्रीन टी / ग्रीन कॉफी + 2 मैरी बिस्‍कुट / 1 कटोरी मखाना / 1 कटोरी भुना चना लें सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, स्ट्रेस रहेगा दूर, इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

रात के डिनर में आप चाहें तो ग्रिल्ड चिकन / फिश + सब्‍जी / वेजिटेबल मूंग दाल चिल्ला / सूप + सब्‍जी / 2-3 अंडे का सफेद हिस्‍से + 1 टोस्ट के साथ खा सकती हैं। इससे आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिलेगा और होर्मोनेस को भी सही रखता है।

Exit mobile version