Site icon Hindi Dynamite News

ICC Test Ranking: स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर यह खिलाड़ी बना नंबर-1 बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरूवार को टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी किये गये लिस्ट के अनुसार इस खिलाड़ी ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC Test Ranking: स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर यह खिलाड़ी बना नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरूवार को टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी किये गये लिस्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।

वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर थे। 

ICC की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले पायदान पर हैं।  वहीं स्टुअर्ट ब्रॉर्ड दूसरे साथान पर हैं। तो वहीं भारत के अश्विन सांतवे स्थान पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह 9वें स्थान पर हैं

Exit mobile version