हिंदी
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में IAS अनुज कुमार झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: आईएएस अनुज कुमार झा को निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश बनाया गया है। वह स्वच्छ भारत मिशन के राज्य मिशन निदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 2009 के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार झा को निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश बनाया गया है। आपको बताते चलें कि एक दिन पहले मंगलवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रशासन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। जिसमें कई दिनों से रोजाना आईपीएस व आईएएस अधिकारियों के तबादले की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं जिला स्तर पर भी कर्मचारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं।