Amphan Cyclon: अम्फान तूफान ने मचाई जबरदस्त तबाही, बारिश में डूबा कोलकाता एयरपोर्ट

तेज रफ्तार वाले तूफान अम्फान ने भारत के कुछ हिस्सों में तबाही मचा दी है। बुधवार को अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई है। इसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है, साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 21 May 2020, 12:21 PM IST
google-preferred

कोलकाताः 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई है। तूफान इतना ज्यादा भयंकर था कि अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया।

तूफान के बाद कोलकाता एयरपोर्ट का मंजर

तूफान के कारण मंजर कुछ ऐसा था कि कोलकाता एयरपोर्ट पानी से भरा हुआ है। रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं। एयरपोर्ट के एक हिस्से में तो कई इंफास्ट्रक्चर पानी में डूबे है। अम्फान के कारण एयरपोर्ट पर सभी परिचालन आज सुबह 5 बजे तक बंद कर दिए गए थे, जो अभी भी बंद हैं।

पानी में डूबा प्लेन

जानकारी के मुताबिक तूफान काफी भयंकर था। इस तूफानी हवा में 10-12 लोगों की मौत भी हो गई है। इसमें कई चीजों का भारी नुकासन भी हुआ है। कई घंटे तक कोलकाता शहर में 130 किमी प्रति घंटे की तक की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं।

Published : 
  • 21 May 2020, 12:21 PM IST

Related News

No related posts found.