Goa: नीदरलैंड की महिला पर्यटक पर हमला करने के आरोप में होटल कर्मचारी गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक पर हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो उत्तराखंड का रहने वाला है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2023, 9:54 AM IST
google-preferred

पणजी: गोवा पुलिस ने नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक पर हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो उत्तराखंड का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार यह कथित घटना शुक्रवार देर रात हुई थी।

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने पत्रकारों को बताया कि देहरादून का रहने वाला आरोपी पेरनेम इलाके के एक होटल में काम करता है।

पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 से 30 साल के बीच के एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल परिसर में उसके किराए के टेंट में जबरन घुसकर मारपीट की, जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ने की कोशिश की और धमकी दी।

शिकायत में कहा गया है कि जब एक स्थानीय व्यक्ति महिला को बचाने आया तो आरोपी भाग गया। इसके बाद वह चाकू लेकर लौटा और महिला तथा उसे बचाने वाले पर हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पेरनेम पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

No related posts found.